सुरेश सी अंगड़ी ने 64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह, 2019 की अध्यक्षता की और सराहना पत्र प्रदान किए

बोरीबंद और ठाणें के बीच चली देश की पहली रेलगाड़ी की स्मृति में भारतीय रेलवे प्रति वर्ष अप्रैल माह के दौरान रेल सप्ताह का आयोजन करती है । इस वर्ष रेलवे ने 64वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह एवं रेल प्रदर्शनी का आयोजन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल एवं माननीय रेल राज्यमंत्री, भारत सरकार, श्री सुरेश सी. अंगड़ी द्वारा अम्बाला के सनातन धर्म कॉलेज में दिनांक 21 जुलाई, 2019 को आयोजित रेल मेला के उदघाटन के साथ किया । माननीय रेल राज्यमंत्री, भारत सरकार, श्री सुरेश सी. अंगड़ी ने इस समारोह की अध्यक्षता की । इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष, विज्ञान एवं तकनीक, खेलकूद एवं युवा मामले एवं अभिलेखागार मंत्री, हरियाणा सरकार, श्री अनिल विज, माननीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय राज्यमंत्री, भारत सरकार, श्री रतन लाल कटारिया, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, श्री वी.के.यादव, रेलवे बोर्ड के सदस्यगण, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री टी.पी. सिंह, अन्य क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अम्बाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं रेल यूनियनों, एसोसिएशनों व फेडरेशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति थे ।


 


     इस अवसर पर बोलते हुए हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में चल रहे रेल कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी कर्मचारी रहित समपार फाटकों को समाप्त कर दिया गया है । श्री मनोहर लाल ने कहा कि उत्तर रेलवे द्वारा रोहतक में 5 किलोमीटर रेलवे लाइन को एलिवेटिड रूप में बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रेलवे राज्य में बेहतर रोजगार अवसरों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है ।


 


     अपने सम्बोधन में माननीय रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश सी. अंगड़ी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रेलगाड़ियों की गति सीमा बढाना है और हम रेलवे के रूपांतरण की दिशा में कार्य कर रहे हैं । उन्होंने रेल परिचालन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की ।


 


     श्री मनोहर लाल एवं श्री अंगड़ी ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं उनकी टीम, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं उनकी टीम और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और उनकी टीम को कुम्भ मेला-2019 के अवसर पर शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना पत्र एवं शील्ड प्रदान की । उन्होंने अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन के महानिदेशक एवं उनकी टीम को डीजल  इंजन को विद्युत इंजन में बदलने के लिए सराहना पत्र प्रदान किया ।


 


     श्री लाल एवं श्री अंगड़ी ने भारतीय रेलवे पर एक वर्ष में 5,276 रूट किलोमीटर रेल मार्ग को विद्युतीकृत करने, जोकि एक रिकॉर्ड है, के लिए विभिन्न क्षेत्रीय रेलों महाप्रबंधकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए । इन्होंने अम्बाला मंडल द्वारा कालका-शिमला रेलवे पर तैयार की गयी कॉफी टेबल बुक भी जारी की ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल