किसानों की लड़ाई में हर तरह से साथ है वाल्मीकि समाज: डॉ आश्रय गुप्ता


नोएडा:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर सपा पदाधिकारी ने ग्राम पृथला खंजरपुर में किसानों के घर जाकर अलाव जलाकर चौपाल लगाई जिसका आयोजन बबलू पारचा के द्वारा किया गया था जिसकी अध्यक्षता गांव के किसान रहे महेंद्र वाल्मीकि जी ने की।

डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि किसानों के साथ हो रहे पूरे देश में दूर व्यवहार और तानाशाही के खिलाफ हम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गांव गांव जाकर चौपाल लगाकर हर किसान को जगाएंगे और इस भाजपा सरकार के द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर पास कराए गए इस काले कानून से होने वाली दिक्कतों को बताएंगे।युवजन सभा अध्यक्ष अनिल पंडित ने बताया कि मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों पर अत्याचार कर रही है पहेले ये लोग डीजल,गैस ,सब्जी  महँगाई पर रोज धरना देते थे और आज जब हम सब इनका विरोध करते है तो किसी को खालिस्तानी तो किसी को पाकिस्तानी बता देती है।बबलू पारचा ने बताया कि किसान के साथ पूरा वाल्मीकि समाज हर तरह से साथ है और लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर नवीन भाटी,ललित यादव,रामवीर पारचा, कृष्ण पारचा, ऋषि मकवाना,महेंद्र वाल्मीकि,जत्ते, धनेश वाल्मीकि,सुरेश वाल्मीकि,प्रकाश कुमार,राकेश कुमार, सुनील,नितिन,महेश वाल्मीकि,विजेंदर वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल