नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा प्राधिकरण : ऋतु माहेश्वरी

शनिवार और रविवार को नोएडा प्राधिकरण की ओर से चलाया जाएगा सफाईगिरी कार्यक्रम


नोएडा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में नोएडा को शीर्ष पायदान पर स्थापित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है। शहर के नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए प्राधिकरण ने सफाईगिरी कार्यक्रम चलाने का फैसला किया है। शनिवार और रविवार को प्राधिकरण के अधिकारी शहर में आरडब्ल्यूए और जनसामान्य के साथ सुबह सात से 10 बजे तक विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करेंगे।


नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि सफाई कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के बारे में जानकारी दी जाएगी। जन-स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कचरे के पर्यावरण अनुकूल निस्तारण किए जाने के लिए गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान नागरिकों से अनुरोध किया जाएगा कि वे सफाईगिरी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में नोएडा के जन-स्वास्थ्य, जल, उद्यान एवं विद्युत यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल