जन्मदिन की तैयारी के दौरान खेल-खेल में फंदा लगाकर कूद गया बालक, मौत

 


- कैलाश अस्पताल डॉक्टरों ने मृत घोषित किया


नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 में रहने वाला 12 वर्षीय किशोर अपने जन्मदिन समारोह के समय खेल-खेल में पंखे से फंदा लगाकर नीचे कूद गया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर-18 में रहने वाले सुदेश के 12 वर्षीय बेटे अनीकेप का मंगलवार को जन्मदिन था। वह घर पर गुब्बारे आदि लगाकर अपने जन्मदिन की तैयारी कर रहा था। अपने छोटे भाई के साथ खेलते समय उसने घर में पंखे से फंदा लगा लिया, और खेल-खेल में ही नीचे कूद गया। इस घटना में उसके गले में फंदा कस गया। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने फंदा काटकर उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी