नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन
नोयडा सेक्टर 79 स्थित गौड़ स्पोट्स वुड सोसायटी के निवासी एवं प्रोग्रेसिव कम्यूनिटी फाउन्डेशन के संवरजीत सिंह, शरद सिंह, मनोज त्यागी , कमल गुप्ता, महेंद्र सिंह, अवधेश चौधरी, तनुज गर्ग एवं पवन वर्मा ने मेट्रो हॉस्पिटल, क्लोवे डेंटल एवं आई हैल्थ के सहयोग से सोसायटी के रेजिडेंट निवासी एवं उनके परिजनों हेतु निशुल्क हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन किया।
शिविर में 150 महिला एवं पुरुष तथा बच्चों का चेकअप किया गया जिसमें 380 से अधिक जांचे की गई जौ की मुख्यत जनरल हेल्थ चेकअप एवं कंसलटेंसी, ब्लड शुगर, डेंटल, आई, स्किन से संभधित रही एवं कार्डिक जांच हेतु ईसीजी किया गया। मेट्रो हॉस्पिटल से डॉ फैजल, रजनीश, श्री मनोज आई स्पेसिलिस्ट , डॉ प्रीति दांत चिकित्सक , डॉ लोकेश स्किन स्पेशलिस्ट एवं डॉ पंकज कुमार ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट जयपी हॉस्पिटल से उपस्थित रहे।
काफी तादाद में वरिष्ठ नागरिक अपना पूरा बॉडी चेकअप करवा कर इस शिविर से लाभान्वित हुए।