*मृतक पीड़िता के परिजनों से भेट के लिए कल हाथरस जायेंगे रामदास आठवले*
आरोपियों को फांसी की मांग के साथ आरपीआई परिजनों को हरसंभव मदद करेगी
हाथरस घटनाक्रम के संदर्भ में 3 अक्टूबर को यूपी सीएम से भेंट करेंगे
नई दिल्ली।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले हाथरस में घटनाक्रम के संदर्भ में कल 2 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश जायेेंगे ।कल 2 को सर्वप्रथम हाथरस जाकर मा.रामदास आठवले मृतका के परिजनों से भेंट करेंगे और आरपीआई की ओर से आर्थिक सहायता के साथ-साथ परजिनों को हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे ,तत्पश्चात अगले दिन 3 अक्टूबर को रामदास आठवले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेेंट कर हाथरस प्रकरण में परिजनों को न्याय दिए जाने के साथ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जाने के लिए मांग पत्र सौंपेंगे ।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ हुई घटना बहुत निंदनीय है और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के देश भर के कार्यकर्ता आक्रोशित है और अधिकांश स्थानों पर आरपीआई ने निंदनीय घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने घटनाक्रम के संदर्भ में परजिनों की सहायता के लिये आर्थिक मदद , सरकारी नौकरी , हाथरस मुख्यालय में आवास की घोषणा भी की है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया द्वारा अपने स्तर में परिजनों को आर्थिक मदद की जायेगीं और इसी के संदर्भ में कल 2 अक्टूबर को मैं हाथरस जा रहा हूँ और परिजनों से भेट कर अपनी संवेदना व्यक्त करूंगा ।