कोरोना पहुंचा प्राधिकरण कार्यालय , 4 कर्मचारी आया चपेट में, दफ्तर सील

तीन दिन की छुट्टी पर भेजे गए कर्मचारी, वर्क फ्रॉम होम के निर्देश


नोएडा। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कारोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सेक्टरों और गांवों के बाद अब यह सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया है। नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में शुक्रवार को चार कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि उनमें एक ओएसडी भी शामिल हैं। कर्मचारियों के संक्रमित होने की जानकारी होने के बाद प्राधिकरण के दफ्तर को सील कर सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इससे पहले कलेक्ट्रेट में एसडीएम के ड्राइवर में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 


अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के 04 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये कर्मचारी ग्रुप हाउसिंग और कामर्शियल डिपार्टमेंट के हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ऑफिस को सील कर सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एहतियातन कर्मचारियों को 3 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। उन्हें वर्क फ्राम होम के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है। उनके कांटेक्ट में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद