उन्नत खेती के लिए किसान स्वप्रेरित होकर कराएं मृदा स्वास्थ्य परीक्षण- श्री तोमर

 


केंद्रीय कृषि मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर ने की ICARDAREके कार्यों की समीक्षा


करोड़ों किसानों के हित में कृषिविज्ञान केंद्रोंके जरिये प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर


खेती के लिए किसानों के उम्दा तरीकों का सभी को अधिकतम लाभ मिलना चाहिए


नई दिल्ली कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर नभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) , (DARE)के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री तोमर ने कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया ताकि किसान स्वप्रेरित होकर मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और उस अनुरूप उवर्रक तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों इत्यादि का उपयोग करें।श्री तोमर ने कहा कि कृषक जो स्वयं खेती के कुछ उम्दा तौर-तरीके/औजार आदि ईजाद करते हैं, उनके व्यवसायीकरण हेतु प्रयास किया जाएं, ताकि सभी को अधिकतम लाभ मिल सकें। ICAR व DAREको अपने इनोवेशन ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करना चाहिए।


ICARऔरDAREकी समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्य मंत्री श्री परषोत्तमरूपाला व श्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे। बैठकमेंडेयरऔरआईसीएआरकेअधिकारी मौजूद थे। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल